Site icon Ghamasan News

लोकसभा के 17 सांसद आये कोरोना की चपेट में, मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा भी शामिल

लोकसभा के 17 सांसद आये कोरोना की चपेट में, मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा भी शामिल

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के आकड़े हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रहे है। जिसके चलते अब लोकसभा के 17 सांसद भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है। दरअसल, संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोविड-19 का टेस्ट कराया गया। जहा अभी तक 17 सांसद की पुष्टि हुई है। संक्रमित सांसदों में से 12 बीजेपी के है।

बता दे कि, संक्रमित सांसदों में सुखबीर सिंह जौनपुरिया, आरएलपी के हनुमान बेनीवाल, बीजेपी की मिनाक्षी लेखी, बीजेपी के सुकांता मजूमदार, वाईआरएससी की गोद्देती माधावी, शिवसेना के प्रतापराव जाधव, बीजेपी के अनंत कुमार हेगड़े, बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी के विद्युत वरण महतो, डीएमके के सेलवम जी, बीजेपी के प्रताप राव पाटिल,बीजेपी के प्रधान बरुआ, वाईआऱएससी के एन रेद्देप्पा, बीजेपी के रामशंकर कठेरिया, बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह, बीजेपी के सत्यपाल सिंह और बीजेपी के रोडमल नागर शामिल है।

वही, लोकसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि, मानसून सत्र के साथ सोमवार को शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने वाले सांसदों को अपनी सीटों पर बैठकर बोलने की इजाजत दी गई। बता दे कि, 1 अक्टूबर तक मॉनसून सत्र जारी रहेगा। वही, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बताया कि, “इस मानसून सत्र में सभी सासंद पहले अपनी सीटों पर बिना खड़े हुए बोलेंगे। ऐसा कोविड -19 महामारी को देखते हुए किया जा रहा है।”

Exit mobile version