Site icon Ghamasan News

महामारी के खौफ से मनमोहन सिंह सहित 14 सांसदों ने सत्र से ली छुट्टी

corona

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के डर अब सांसदों को भी सत्ता रहा है। हालांकि संसद में स्वास्थ्य सुरक्षा के अभूतपूर्व के काफी इंतजाम किये गए है। लेकिन, इंतजाम के बाद भी सांसदों में कोरोना का डर साफ देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सहित राज्यसभा के 14 सांसदों ने कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच स्वास्थ्य कारणों से मानसून सत्र से छुट्टी ले ली है। बता दे कि, इन सभी सासंदों ने सभापति को इसे लेकर पत्र भेज दिया है।

बुधवार को राज्यसभा सभापति एम. वैंकेया नायडू ने इस बात की जानकारी दी। लेकिन, नायडू ने मानसून सत्र शुरू होने के पहले दिन ही सोमवार को ही 65 साल से ज्यादा उम्रदराज सांसदों को छुट्टी का विकल्प दिया था। वह छुट्टी के आवेदन दे सकते है। वही, इस सांसदों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पी. चिदंबरम के अतिरिक्त राज्यसभा के जिन सांसदों ने सत्र के दौरान छुट्टी के आवेदन दिया है, उनमें कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीज, एआइडीएमके के नवनीत कृष्णणन, आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के नेता मानस रंजन भूनिया, वाइएसआर कांग्रेस सांसद परिमल नाथवानी, नामित सदस्य नरेंद्र जादव, टीआरएस की वी.लक्ष्मीकांता राव और बंदा प्रकाश, जदयू के महेंद्र प्रसाद, नगा पीपुल्स फ्रंट के केजी केन्ये आदि शामिल हैं।

साथ ही, सभापति ने बताया कि,” जिन 14 सांसदों के छुट्टी के लिए आवेदन मिले है, उनमें से तीन सांसदों को छोड़कर सभी ने पूरे सत्र के लिए छुट्टी मांगी है।” वही, नायडू ने इन सभी सांसदों की छुट्टी को स्वीकृत दे दी है।

Exit mobile version