Site icon Ghamasan News

आज फिर मास्क न पहनने वालों पर निगम ने कसा शिकंजा, 1144 लोगों पर लगाया जुर्माना

mask

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निर्देश कोरोना संक्रमण के को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं बिना मास्क लगाए घूमने वाले नाग लोगों के विरुद्ध निगम रोको टोको अभियान  चलाएगा और  स्पाट फाइन की कार्यवाही करेगा! इसके लिए समस्त जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक राजस्व अधिकारी को आयुक्त द्वारा स्पाट फाइन की कार्यवाही के निर्देश दिए गए!

आयुक्त द्वारा इसके साथ ही ऐसे संस्थान जिनके अपने काम करने वाले कर्मचारी अथवा आने जाने वाले मास्क नहीं लगाते हैं  तो ऐसे संस्थानों के विरुद्ध  स्पाट फाइन की कार्रवाई के साथ  ही संस्थान को सील करने की कार्रवाई करने के अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त  को निर्देश दिए गए! इसके साथ ही आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि निगम के वाहनों से शहर के व्यस्ततम बाजार चौराहे आदि स्थानों पर निगम नागरिकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करेगा इसके लिए  निगम के वाहनों से एलाउंसमेंट  किया जावेगा ! आयुक्त के निर्देश पर निगम द्वारा आज कार्यवाही करते हुए  1144लोगों के विरुद्ध स्पाट फाइन करके राशी रुपए 1,24,000 वसूल की गई!

Exit mobile version