Site icon Ghamasan News

रायपुर में लगा 10 दिन का सख्त लॉकडाउन, ये सब चीज़ें रहेगी बंद 

lockdown

छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ते कोरोना को देखते हुए हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। ऐसे में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया जाएगा। वहीं लॉकडाउन के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी, इसके साथ ही सभी शासकीय और आर्ध शासकीय कार्यालय, बैंक आदि भी बंद रहेंगे।

लेकिन उद्योगों को ये छूट दी गई है कि यदि लेबर उद्योग परिसर के अंदर ही रहती है तो उसका संचालन किया जा सकता है।  साथ ही इस दौरान कोई भी धार्मिक स्‍थान नहीं खुलेंगे। वहीं नवरात्रों के दौरान भी मंदिरों को बंद ही रखा जाएगा। इसके अलावा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।

Exit mobile version