Site icon Ghamasan News

इंदौर बनेगा साइकिलिंग फ्रेण्डली, संभागायुक्त, कलेक्टर ने चलाई साइकिल, स्वस्थ्य रहने का दिया संदेश

इंदौर बनेगा साइकिलिंग फ्रेण्डली, संभागायुक्त, कलेक्टर ने चलाई साइकिल, स्वस्थ्य रहने का दिया संदेश

इन्दौर, दिनांक 02 अक्टुबर 2020। स्मार्ट सिटी सीईओ अदिति गर्ग ने बताया कि इंदौर शहर स्वच्छता में चार बार देश में नंबर वन स्वच्छ शहर बना है, इसके साथ ही इंदौर शहर के नागरिक सायकलिंग में भी नंबर वन बने, इसी उददेश्य से आज इंडिया सायकल 4 चैलेंज में इंदौर बनेगा सायकलिंग फ्रेण्डली शहर की तर्ज पर 2 अक्टुबर गांधी जयंती के अवसर पर इंदौर में सायक्लोथौन का संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।

सीईओ गर्ग ने बताया कि इंदौर सायक्लोथोन में संभागायुक्त डाॅ. शर्मा व कलेक्टर सिंह व बडी संख्या में प्रतियोगिता में सम्म्मिलित नागरिको ने सत्यसांई चौराहे से एलआईजी चौराहे तक और एलआईजी चौराहे से वापस सत्यसांई चौराहे तक साइक्लोथोन में हिस्सा लिया।  इस अवसर पर सभी ने कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए, सभी ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया।  

इसके पश्चात स्मार्ट सिटी सीईओ अदिति गर्ग द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गांधी हाॅल जीर्णोद्धार कार्यो का अवलोकन किया तथा परिसर में पौधारोपण भी किया।
Exit mobile version