भारत थामस कप में गत विजेता चीन और यूबेर कप में गत उपविजेता थाईलैंड के साथ है, डेनमार्क के आरहुस में 9 से 17अक्टूबर तक होने वाली विश्व थाँमस-यूबेर कप फाइनल्स टीम बैडमिंटन स्पर्धा -2020होगी जिसके ड्रा आज 18अगस्त को क्वालालम्पुर में डाले गये, पुरुषों के थाँमस कप में भारत ‘सी’समूह में गत विजेता चीन, नीदरलैंड्स और हैती(तहेटी) के साथ है, 13बार थाँमस कप जीत चुकी इंडोनेशिया ‘अ’समूह में चीनी-ताईपेई, थाईलैंड और अल्जीरिया है, 2016की विजेता डेनमार्क ‘ब’समूह में दक्षिण कोरिया, जर्मनी और फ्रांस के साथ है, गत उपविजेता जापान ‘डी’समूह में मलेशिया, कनाडा और इंग्लैंड के साथ है,
महिलाओं के यूबेर कप में भारत ‘ब’समूह में गत उपविजेता थाईलैंड, स्पेन और स्काँटलैंड के साथ खेलेगा,गत विजेता जापान ‘अ’समूह में इंडोनेशिया, जर्मनी और फ्रांस है,14बार की विजेता चीन ‘डी’समूह में डेनमार्क, मलेशिया और कनाडा के साथ खेलेगा, चीन पहली बार 2018में ही यूबेर कप फाइनल नही खेल सका था, कोरिया ‘स’समूह में ताईपेई, मिस्र(इजिप्ट)और हैती के साथ है, हरेक समूह से श्रेष्ठ दो-दो टीमें क्वार्टर फाइनल में आयेगी, यह स्पर्धा पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से नही हो सकी थी और दो बार स्थगित की गई, इससे पहले फिनलैंड के वन्ता में 26सितम्बर से 3अक्टूबर तक विश्व सुदिरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा होगी ,जिसमें भी भारत हिस्सा लेगा,
भारतीय टीम की घोषणा इस माह हैदराबाद में चयन मुकाबले के बाद होगी, विश्व रैंकिंग में देश के टाँप खिलाडिय़ों का स्थान तय माना जा रहा हैं, सूदिरमन कप के लिये टीम में कम खिलाड़ी ही होगें, बी.साईंप्रणीत, किदम्बी श्रीकांत, लक्ष्य सेन,पी.वी.सिंधु, साइना नेहवाल, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी का चयन तय माना जा रहा है, थाँमस कप के लिये समीर वर्मा भी भारतीय टीम में शामिल हो सकते है,
थाँमस और यूबेर कप में तीन एकल और दो युगल मैच होते हैं, सुदिरमन कप में पुरुष और महिला एकल, पुरुष और महिला युगल एवं मिश्रित युगल के एक-एक मैच खेले जाते हैं