गुरूवार को खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम मुकाबला तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडीज की टीम ने 31.5 ओवर में मात्र 104 रन ही बना पाई. भारत की और से मजबूत गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने 4,विकेट जसप्रित बुमरा 2,खलील अहमद 2 वाही भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप ने भी एक एक विकेट लिया|
Innings Break!
Windies dismissed for 104 runs in the 5th @Paytm ODI.#TeamIndia need 105 runs to win the match and clinch the series.#INDvWI pic.twitter.com/4xjZF3HXTO
— BCCI (@BCCI) November 1, 2018
भारत की पारी
इंडीज के 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 14.5 ओवर में मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 55 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए. उनके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 33 रनों का पारी खेली. शिखर धवन (6) के रूप में भारत ने अपना एकमात्र विकेट खोया. 105 रनों के लक्ष्य हासिल करने के लिए रोहित शर्मा ओर शिखर धवन ने भारतीय पारी की शुरुआत की. धवन (6) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और ओशाने थॉमस के शिकार हुए.
Copyrights © Ghamasan.com