भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के लिए अब तक ये भारत दौरा अच्छा साबित नहीं हुआ वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात खानी पड़ी, वहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से हार मिली। जिसमें एक मैच टाई रहा अब बारी टी- 20 की है।
बता दें कि टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले और भी बुलंद बने हुए है। भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं लम्बे समय से फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है। विराट के इस सीरीज में ना होने से क्रिकेट के चाहने वालों को उनकी कमी खल सकती है। इस सीरीज में विराट की जगह रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। हमारी टीम में दो विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। पहले दिनेश कार्तिक और दूसरे ऋषभ पंत।
इस तरह है भारतीय टीम:-
कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुनाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव और शाहबाज नदीम।
Copyrights © Ghamasan.com