India vs Pakistan T20 Live:एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान से भारत हारा, अर्शदीप का कैच छोड़ना पड़ा भारी

mukti_gupta
Updated on:

एशिया कप में भारत का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। ये दोनों टीमें आठ दिन के अंदर दूसरी बार आमने सामने खेलने जा रही हैं. पिछले मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया की कोशिश यह मैच जीतकर फाइनल की राह आसान करने की होगी. वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दोनों मुकाबले जीतना जरूरी होगा.

हांगकांग पर 155 रनों की जीत के बाद पाकिस्तानी टीम के हौसले भारत के सामने बुलंद हैं और टीम का इरादा पिछली हार का हिसाब चुकता करने का होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुक़ाबला हो, क्रिकेट प्रेमियों में उसको लेकर भरपूर उत्साह रहता है.

रोहित शर्मा और टीम के दूसरे खिलाड़ियों का मनोबल इसलिए भी बढ़ा हुआ है क्योंकि टी-20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 10 टी-20 मुक़ाबले हुए हैं जिनमें आठ में भारत को जीत मिली है.

Also Read: सलमान खान ने टाइगर श्रोफ की माँ के साथ किया था ये काम, सामने आई दोनो की पुरानी तस्वीर

भारत के लिए सबसे बड़ी राहत तो यही है कि पाकिस्तान के सबसे तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह आफ़रीदी अनफ़िट होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक़ वे अपनी फ़िटनेस हासिल करने के लिए लंदन जा चुके हैं ताकि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वे पूरी तरह फ़िट हो सकें.

हालाँकि दूसरी तरफ़ भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अनफ़िट हो चुके हैं लेकिन उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है, जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से ठीक हो जाएँगे, इसको लेकर चिंता की स्थिति है क्योंकि मार्च से जून तक इसी साल वे घुटने की चोट की वजह से खेल के मैदान से बाहर रहे थे.