बारिश के चलते रुका मैच, अब कल होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Share on:

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का महा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की है। लेकिन भारी बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया है।

अब भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते अब रिजर्व डे में चला गया है। अब यह महा मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। आज के मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर शुभमन गिल ने 13 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया था। हालांकि दोनों ही अर्धशतक जड़ने के बाद आउट हुए थे।

 

आपको बता दें, जब भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मैच शुरू हुआ था तब मौसम साफ था। लेकिन फिर देखते ही देखते बाद में बारिश शुरू हो गई। जिसके वजह से मैच को रोक दिया गया। अब ये 11 सितंबर को जारी किया जाएगा। बारिश के चलते ही मैदान पर कवर्स आ गए थे।