India vs Australia 2nd T20 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में बनाये 46 रन

mukti_gupta
Published on:

भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 91 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 4 गेंद शेष रहते ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया।

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक20 गेंदों में 46 रन बनाए। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में भारत को चार विकेट से हराया था। दूसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने दो-दो बदलाव किए थे। यह मुकाबला आठ ओवर का था।

Also Read: Bank Holidays in October : त्योहारों के कारण अगले माह 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे छुट्टियों की पूरी लिस्ट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरे ओवर में कैमरन ग्रीन के रूप में पहला झटका लगा। वह 5 रन बनाकर रन आउट हुए। अक्षर पटेल ने इसके बाद मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टिम डेविड भी अगले ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि मैथ्यू वेड ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 43 रन बनाए।