Holkar Stadium Indore: 24 सितंबर को होगा इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच, टिकटों की रहेगी ये कीमत

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत खुशी की खबर आई हैं। 24 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस मैच में स्टूडेंट्स को टिकट में कुछ छूट भी मिलेगी।

होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच की टिकट 9 सितंबर से बुकिंग के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इन्हें आप www.insider.in के अलावा मोबाइल पर पेटीएम एप या फिर पेटीएम इंसाइडर अप के द्वारा बुक कर सकते हैं।

ऐसी रहेगी टिकटों की कीमत:

साउथ पैवेलियन (लोअर)- 5228 रुपए
साउथ पैवेलियन (पहली मंजिल)- 6273 रुपए
साउथ पैवेलियन (दूसरी मंजिल) -5873 रुपए
साउथ पैवेलियन ( तीसरी मंजिल)- 4613 रुपए
ईस्ट स्टैंड ( लोअर) -524 रुपए
ईस्ट स्टैंड( पहली मंजिल) -1138 रुपए
ईस्ट स्टैंड (प्रीमियम)- 1046 रुपए
ईस्ट स्टैंड ( दूसरी मंजिल)- 984 रुपए
वेस्ट स्टैंड ( लोअर) -738 रुपए
वेस्ट स्टैंड ( पहली मंजिल, प्रीमियम) -1353 रुपए
वेस्ट स्टैंड (पहली मंजिल, सामान्य) -1261 रुपए
वेस्ट स्टैंड ( दूसरी मंजिल) -1175 रुपए