सबसे अधिक कोरोना केस में भारत के नाम रिकॉर्ड दर्ज, पहले स्थान पर अमेरिका

Share on:

देशभर में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन वहीं मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच सोमवार को भारत में कोरोना ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल, भारत कुल 2.5 करोड़ से अधिक कोरोना केस वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले स्थान पर अमेरिका है. वहीं तीसरे स्थान पर ब्राजील है. बीते आंकड़ों के अनुसार, पिछले 14 दिनों में करीब 50 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले बढे हैं. वहीं जब भारत ने 2 करोड़ कुल कोरोना केस का आंकड़ा पार किया था तब 50 लाख केस 15 दिनों में बढ़े थे. इससे पहले जब भारत के कुल कोरोना केस 1 करोड़ से बढ़कर 1.5 करोड़ हुए थे, तब 121 दिन इसमें लगे थे. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना की आने वाली लहरों को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है.

उन्होंने चेतावनी में कहा है कि आने वाले वक्त में कोरोना की और लहरें भारत की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना से जंग में अगले 6-18 महीने भारत के प्रयासों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, “महामारी की इस जंग में बहुत कुछ वायरस के विकास पर भी निर्भर करता है. वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन की क्षमता और वैक्सीन से बनने वाली इम्यूनिटी कितने समय तक लोगों का बचाव करती है, ये काफी मायने रखता है. इसमें बहुत कुछ बदल रहा है.”