Online Payment: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया में जिस तीव्रता के साथ डिजिटल पेमेंट बढ़ा है, उसका लोहा अब दुनिया भी मान रही है। सन 2022 में ऑनलाइन पेमेंट के केस में इंडिया वर्ल्ड का नंबर-1 देश रहा है। MyGovIndia ने इससे संबंधित आंकड़े जारी किए हैं। इन जारी आंकड़ों के अनुसार ईयर 2022 के बीच भारत में 8.95 करोड़ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुए।
ये विश्वभर में ऑनलाइन मोड से होने वाले रियल टाइम ट्रांजेक्शन का 46 फीसदी है। वहीं ये टॉप-5 में शामिल शेष चारों देशों के टोटल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से भी ज्यादा है। भारत में UPI सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मोड है। वहीं भारत का रियल-टाइम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन केवल वाल्यूम में ही नहीं बल्कि वैल्यू में भी सर्वाधिक रहा है।
ऑनलाइन लेनदेन में ये देश हैं टॉप-5
📈 India keeps dominating the digital payment landscape! 💸🇮🇳 With innovative solutions and widespread adoption, we're leading the way towards a cashless economy. 💻#9YearsOfTechForGrowth #9YearsOfSeva@GoI_MeitY @AshwiniVaishnaw @Rajeev_GoI@alkesh12sharma @_DigitalIndia pic.twitter.com/cSfsFsq0mW
— MyGovIndia (@mygovindia) June 9, 2023
वहीं आपको अधिक जानकारी देते हुए बता दें कि डिजिटल ट्रांजेक्शन की ग्लोबल रैकिंग में ब्राजील 2.92 करोड़ पेमेंट के साथ सेकेंड नंबर पर, 1.76 करोड़ लेनदेन के साथ चीन थर्ड नंबर पर है। वहीं इस सूची में 1.65 करोड़ पेमेंट के साथ थाईलैंड फोर्थ नंबर पर और 80 लाख ट्रांजेक्शन के साथ दक्षिण कोरिया फिफ्थ पोजीशन पर है।
कैशलेस इकोनॉमी की ओर बढ़ते कदम
इस विषय में MyGovIndia ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऑनलाइन पेमेंट के लैंडस्केप में इंडिया का परचम लहरा रहा है। अपने अनोखे और इनोवेटिव सॉल्युशंस और अधिक लोगों तक पहुंच होने की वजह से भारत एक कैशलेस इकोनॉमी की तरफ आगे बढ़ रहा है।
रूरल इकोनॉमी बदल रहा डिजिटल पेमेंट
वहीं इस वर्ष की शुरुआत में PM मोदी ने भी कहा था ऑनलाइन पेमेंट के मामले में भारत नंबर-1बना गया है। ये देश की रूरल इकोनॉमी को चेंज कर रहा है। भारत दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है। जहां मोबाइल डेटा सबसे काम मूल्य में है और इसलिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को लेकर बढ़ोतरी हुई है।
भारत में UPI के अतिरिक्त लोग मोबाइल वॉलेट, डेबिट-क्रेडिट कार्ड जैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन मोड का उपयोग करते हैं। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में डिजिटल करेंसी भी पेश की है।