टीम इंडिया के शेर 36 रन पर हुए ढेर , सोशल मीडिया में जमकर हुए ट्रोल

Shivani Rathore
Published on:

आज 19 दिसंबर का दिन भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे बुरे दिनों में गिना जायेगा। आज टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेले जा रहे रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम 90 मिनट में सिमट गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट गंवाकर 36 रन ही बना सकी। आखिर में मोहम्मद शमी चोटिल होकर रिटायर हुए।

तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद टीम ने 10 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए।

टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ा पार नहीं कर पाया। अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए, जबकि विहारी 8 रन बनाने में कामयाब रहे। पुजारा, रहाणे और अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए।