स्पोर्ट्स। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया टी – 20 सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के मैच में पकड़ बना लेने के बावजूद भी भारतीय टीम आखिरी 5 ओवर में मात्र 33 रन ही बना सकी जिस वजह से भारत को वेस्टइंडीज़ से 4 रनो से हारना का सामना करना पड़ा। मैच जीतने के लिए आखिरी पांच ओवर में टीम को सिर्फ 37 रन की जरूरत थी। लेकिन जेसन होल्डर के 16वें ओवर में कोई रन नहीं देने पर व् साथ ही भारतीय टीम को एक ही ओवर में दो बड़े विकेट खोने के लिए मजबूर करने पर भारतीय टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।
वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच से पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले खेलते हुए छह विकेट पर 149 रन दिए। जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट खोकर 145 रन तक ही पहुँच सकी और चार रन से मैच हार गई। हालाँकि भारत की और से अपना पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने आशा के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी सहयोगिओं से तिलक को कोई सहारा मिलता नजर नहीं आया जिस वजह से भारतीय टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।