भारत का गऱीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ अपने ख़ास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है- राहुल गांधी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते आ रहे है। इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ने फिर एक बार केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और इतना ही नहीं राहुल गांधी ने इस बार सरकार पर आरोप भी लगाया है। शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, यह सरकार अपने कुछ खास मित्रों की जेबें भरने में लगी हुई है जिस कारण देश का गरीब भूखा है।

राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिये कहा कि, ”भारत का गऱीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ ख़ास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है।” वही, खबरों की माने तो, खबरों में कहा गया है कि वैश्विक भूख सूचकांक 2020 के मुताबिक, दुनिया भर में भारत का 94वां स्थान है जबकि इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नेपाल और बंगलादेश इसकी तुलना में कहीं बेहतर पायदान पर हैं। इंडोनेशिया 70, नेपाल 73, बांग्लादेश 75 और पाकिस्तान 88वें पायदान पर है।