भारत हर क्षेत्र में बना रहा नया आयाम, अब वैक्षिक क्षितिज पर नक्षत्र की तरह चमक रहा है हमारा हुनर

Share on:

डॉ आदित्य को संयुक्त राष्ट्र सिम्युलेशन में आमंत्रित किया गया है।, आगामी 19 मई 2023 से 2 मे २०२३ को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित्” U. N. SIMULATION” में इंदौर के डा. आदित्य गोडबोले को भारत का प्रतिनिधित्व करने म “YOUNGLEDERS & CHANGIE MAKERS ” कार्यक्रम में वैश्विक स्तर पर आने वाली चुनोतिया पर वैचारिक आदानप्रदान कर भारतका विश्व का योगदान पर आमंत्रित किया गया है। अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं वरिष्ठ नृत्यगुरू पंडिता सविता गोडबासे के सुपुत्र जिन्होंने न केवल एक चिकित्सक के रूप में वरन एक कलाकार के रूप में भी समय-समय पर अपने दायित्व का निर्वहन किया।

इन्दौर में अपनी प्रारंभिक शिक्षा श्री गणेश विद्यामंदिर से प्राप्त करते समय अपने पिता डॉ उदयकुमार गोडबोले से साहित्य एवं कला के प्रति लगने जागृत हुई। आदित्य ने विद्यालयीन अध्ययन के दौरान सैरागढ़ विश्वविद्यालय से संगीत विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की । साथ ही साथ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) दुद्वारा आयोजित कई कार्यशालाओं से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई आदित्य ने अपने जीवन के एक दशक से अधिक समय पूर्व Asian देशो में अध्ययन में व्यतीत किया है।

Also Read – मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, प्लेन से कराएगी बुजुर्गों को यात्रा, जानिए स्कीम

अपनी एशियाई यात्रा के दौरान आदित्य का अंतरराष्ट्रीय सिनेमा जगत से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ. उसी दौरान अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के चहुमुखी विकास करने की प्रेरणा डॉ. उदय कुमार गोडबोले से प्रेरित टोकर विदेशी भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करने की चेष्टा की तथा MANDRIN (मँडरिन) और कोरियाई भाषाओं से विविध विश्वविद्यालये स. DIPLOMA (डिप्लोमा कोर्सेस) से विदेशी भाषाओं में प्राविण्य हासिल किया.

अपने बीजिंग प्रवास के दौरान कुछ अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं से परिचय हुआ का वे बचपन के NSD कार्यशाला और MANDRIN (मँडरिन) भाषा की जानकारी होने के कारण म अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में डेब्यु अवसर मिला । अतः तीन -चार फिल्मो और रियालिटी सो ने अपने हुनर का जलवा बिखेर चुके हैं ।

आदित्य अब संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करेगे. संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम UAE DUBAI में आयोजित है। संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत “best-diplomat कार्यक्रम में “कठिन वैशिक चुनौतीयो का उनके निदान” विषय पर अपने विचार रखने के लिये आमंत्रित किया है।

यह जानकारी MR ZARIA KASSELE VA (HEAD OF DIPLOMATIC EXPERTS) BEST DIPLOMAT. UNITED NATIONS ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर साझा की।