कोरोना : भारत के लिए फिर राहत की ख़बर, अब इस मामले में अमेरिका को पछाड़ा

Akanksha
Published on:
Latest Hindi News Indore

नई दिल्ली : हाल ही में ख़बर आई थी कि भारत ने कोरोना के सर्वाधिक स्वस्थ मरीजों के मामले में ब्राजील को भी पछाड़ दिया था, वहीं अब कोरोना से संबंधित एक नए मामले में भारत ने अमेरिका को भी पीछे कर दिया है. भारत का कोरोना से रिकवरी रेट अमेरिका से भी बेहतर हो गया है. इस मामले में अब अमेरिका फिसलकर दूसरे स्थान पर आ चुका है.

जहां एक ओर अमेरिका में कोरोना के सबसे ज्यादा केस है और वह इस मामले में पहले स्थान पर है और भारत दूसरे स्थान पर तो वहीं रिकवरी रेट में मामले में अब अमेरिका दूसरे स्थान पर आ चुका है, जबकि भारत पहले नंबर पर काबिज हो चुका है. इसका मतलब यह है कि कोरोना से सबसे अधिक लोग भारत में स्वस्थ हुए हैं.

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई. देश में अब तक 42,08,431 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, इसके साथ ही भारत में कोरोना रिकवरी रेट अब बढ़कर करीब 80 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. वही भारत में कोरोना से मृत्यु दर घटकर 1.61 पर पहुंच गया है. बता दें कि भारत में शनिवार को 93,337 नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 53,08,014 हो चुका है. वहीं भारत में अब तक कोरोना के कारण 85,619 लोगों की जान जा चुकी है.