भारत ने दिया चीन को एक और झटका, भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन की घटी हिस्सेदारी- रिपोर्ट

Akanksha
Published on:
china against india

नई दिल्ली: चीन को भारत की तरफ से एक और झटका, भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की हिस्सेदारी अप्रैल-जून में घटकर 72 प्रतिशत हो गई। बता दे कि पिछली तिमाही में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की हिस्सेदारी 81 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि इसकी वजह भारत-चीन के बीच चल रहे विवादों और कोरोना महामारी है।

शोध कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक देश में स्मार्टफोन के बाजार में ओप्पो, वीवो और रियलमी जैसे चीनी ब्रांड की ज्यादा बिक्री है। लेकिन अप्रैल-जून तिमाही में इनकी बाजार हिस्सेदारी घटी है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में देश की स्मार्टफोन बिक्री सालाना आधार पर 51 प्रतिशत घटकर 1.8 करोड़ इकाई से थोड़ी ही अधिक रही। इसकी बड़ी वजह अप्रैल और मई में कोविड-19 की वजह से देशभर में लगा लॉकडाउन रही।

वही काउंटरपॉइंट रिसर्च में शोध विश्लेषक शिल्पी जैन का कहना है कि अप्रैल-जून 2020 में चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों की हिस्सेदारी घटकर 72 प्रतिशत रह गयी। जबकि जनवरी-मार्च 2020 में यह 81 प्रतिशत थी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘इसकी वजह ओप्पो, वीवो और रीयलमी जैसे प्रमुख चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की आपूर्ति प्रभावित होना है। साथ ही देश में चीन-विरोधी धारणा के मजबूत होने का असर भी पड़ा है। सरकार ने भी चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं जिसमें 50 से ज्यादा चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाना और चीन से आयात होने वाले सामान की सीमा पर अधिक जांच इत्यादि शामिल है।’

शिल्पी जैन ने कहा कि हालांकि स्थानीय विनिर्माण, शोध-विकास परिचालन, कीमत के हिसाब से बेहतर उत्पाद और मजबूत बिक्री चैनल की वजह से चीनी कंपनियों ने उपभोक्ताओं के सामने कुछ ही विकल्प छोड़े हैं।