पिंक सिटी में दिखी भारत-फ्रांस की दोस्ती, एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री ने किया राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत

Share on:

भारत ने गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू कर दी है। देश में हर तरफ तिरंगे लहराना शुरू हो चूका है। इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत पहुंच चुके है। वह पेरिस से सीधे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे है। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर देश के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल कलराज मिश्र ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का शानदार स्वागत किया।

इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आमेर किले का दौरा किया, आमेर किले पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद हैं। आमेर किले पर उनके लिए आज यहाँ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में रोड शो करेंगे। आमेर किले के बाद दोनों नेता जंतर-मंतर और जयपुर के हवा महल जैसे कुछ पर्यटक स्थलों पर जाएंगे।

आपको बता दें की कल यानी 26 जनवरी को इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। वह 2 दिन के भारत दौरे पर आ रहें है। आज उनके भारत दौरे का पहला दिन है। भारत ने पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर न्योता भेजा गया था, मगर वह किसी कारणवश नहीं आ पाए।

इसके बाद भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को न्योता भेजा था। उन्होंने अंतिम वक़्त में इसे स्वीकार किया और भारत आने का फैसला लिया। आमेर किले के बाद दोनों नेता जंतर-मंतर और जयपुर के हवा महल जैसे कुछ पर्यटक स्थलों पर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों साथ में हवा महल जयपुर की स्पेशल मसाला चाय का लुत्फ उठाएंगे। यहाँ पर वह ब्लू पॉटरी और फेमस जड़ाऊ हेंडीक्राफ्ट आइटम्स देख सकते है।

बताया जा रहा है कि आज जयपुर में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। जयपुर के दौरे के बाद वह रात में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कल वह गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। इसके बाद इमैनुएल मैक्रों का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में एक रिसेप्शन और स्टेट डिनर रखा गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों छठे ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो भारत में गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि बनेंगे।