नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क की पीएम मेटे फेडरिक्सेन को शादी के बंधन में बंधने पर शुभकामनाएं दी है. इस पर मेटे ने भी पीएम मोदी का धन्यवाद किया. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मेटे को सपरिवार भारत आने का न्यौता भी दिया है. जिसे सहर्ष मेटे ने स्वीकार कर लिया और कहा कि, हमारा परिवार दोबारा भारत आना पसंद करेगा.
सोमवार को पीएम मोदी और डेनमार्क की पीएम ने भारत-डेनमार्क डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा की. इस दौरान पीएम ने मेटे को विवाह बंधन में बंधने पर बधाई दी. वहीं कोरोना महामारी पर पीएम ने कहा कि, इसने यह दिखाया है कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की एक ही स्रोत पर निर्भरता खतरनाक है.
दोनों देशों के बीच वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत आपूर्ति श्रृंखला के विविधीकरण और लचीलेपन कार्य कर रहा है. वे देश जो इस तरह का विचार रखते है और वे भी अगर इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो उनका भी स्वागत है.
बता दें कि डेनमार्क की पीएम मेटे इससे पहले भी शादी के बंधन में बंध चुकी है. यह उनकी दूसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने एनरिक हैर से 2013 में की थी, जबकि अब उन्होंने बो टेनबर्ग से विवाह रचाया है. मेटे के दो बच्चे हैं. पीएम मोदी ने मेटे से वार्ता के दौरान कहा कि, मुझे विश्वास है कि आपकी बेटी दोबारा भारत आना पसंद करेगी. इस पर डेनमार्क की पीएम ने कहा कि, मेरी बेटी दोबारा भारत आना बिल्कुल पसंद करेगी.