कोरोना संक्रमण के मामले में भारत का दूसरा स्थान, जाने बीते 24 घंटे का हाल

Ayushi
Published on:

भारत में कोरोना संक्रमण के दर में लगातार गिरावट आ रही है। इसके साथ ही देश में रोजाना मिलने वाले मरीज के साथ साथ कोरोना के एक्टिव दर और मृत्यु दर में भी भारी कमी देखने को मिल रही है। भारत के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 68 हजार हो गई है। अब भारत क्टिव केस मामले में भारत अब इंडोनेशिया को पछाड़कर दुनिया में 16वें स्थान पर आ गया है।

बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना संक्रमण में मामले में स्थितरता देखी गई। शनिवार और रविवार को मिले कोरोना मरीजों के मामले की संख्या आस पास ही रही। बीते दिन भारत में 13,052 नए कोरोना केस दर्ज किए गए। वहीँ इस दौरान कोरोना महामारी के चलते 127 लोगों की जान चली गई। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 13,965 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।