पहली बार कोरोना संक्रमण में बड़ी गिरावट, बीते 24 घंटो में सामने आए 10 हजार से भी कम मामले

Share on:

भारत में बीते 7 महीने में पहली बार कोरोना के मामले में भारी गिरावट दर्ज हुई है। देश में पांच जून के बाद आज कोरोना मामले की संख्या 10 हजार के कम सामने आई। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 9,102 मामले सामने आए। इस दौरान 117 लोगों की मौत हुई, वहीं 15,901 से ज्यादा लोगो ने इस महामारी को मत देकर स्वस्थ हुए है। लगातार बीते 5 दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे है और बीते दिन पहली बार 10 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज दिए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक भारत में कोरोना वायरस के 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार 838 हो गए हैं। देश में कोरोना महामारी से लगभग 1 लाख 53 हजार 587 लोगों को जान जा चुकी है। देश में अभी तक 1 करोड़ तीन लाख 45 हजार लोगों ने कोरोना महामारी को मत दे चुके है। देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 77 हजार हो गई है।

कोरोना महामारी को लेकर सुखद खबर यह है कि देश में लगातार कोरोना के एक्टिव मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। भारत के सभी राज्यों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है।