देश में पिछले कुछ दिनों से अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखी गई है। देश में बीते लगातार पिछले 13 दिनों से नए मरीजों की संख्या 25 हजार से कम रही और पिछले 2वें दिन 30 हजार से कम कोरोना के नए मामले सामने आए। नए साल के पहले दिन कोरोना संक्रमण के 19,079 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 224 ने कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गवां दी है। नए साल के पहले दिन 22,926 ने कोरोना महामारी को मत देकर नए साल से नए जीवन की शुरुआत किया है।
स्वास्थ मंत्रालय से जारी जानकारी के अनुसार, अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या भारत में 1 करोड़ 3 लाख हो गई है। इस में करीब डेढ़ लाख लोगो ने अपनी जान गवां दी है। कोरोना महामारी से होने वाली मृत्यु की संख्या 1 लाख 49 हजार 218 है। भारत में एक्टिव केस के मामलो में भी भारी कमी आई है। अभी देश में करीब 2 लाख 50 हजार एक्टिव मामले है।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 02 January, 2021, 8 AM)
➡States with 1-30000 confirmed cases
➡States with 30001-260000 confirmed cases
➡States with 260000+ confirmed cases
➡Total no. of confirmed cases so far#StaySafe pic.twitter.com/I3mopgspCJ— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 2, 2021
मृत्यु दर और रिकवरी रेट
देश में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में दर्ज किए गए है। देश के सभी राज्यों में रिकवरी रेट के मामले 90 फीसदी से ज्यादा है। सुखद बात यह है कि देश में लगातार मृत्यु दर और संक्रमण दर भी भारी कमी देखने को मिल रही है। देश में मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी है। एक्टिव केस ढाई फीसदी कमी आई है।