नए साल में कोरोना की सुखद अपडेट, लगातार 12वें दिन 25 हजार से कम आए नए केस

Shivani Rathore
Published on:
corona vaccine

पूरी दुनिया में नए साल का जश्न कोरोना महामारी ने फीका कर दिया है। देश भर में कोरोना का कहर जारी है। हांलकि सुखद खबर यह है कि अब देश में कोरोना की संक्रमण दर में काफी कमी आई है। लगातार बीते 12 दिनों से देश में कोरोना के 25 हजार से कम और 21वें दिन 30 हजार से कम मामले सामने आ रहे है। बीते 24 घंटे में देश में करीब 20,035 नए संक्रमित सामने आए है। लेकिन नए साल की सुखद खबर यह है कि इस साल 23,181 लोगो ने कोरोना का हराकर नए साल से नए जीवन की शुरुआत करी है।

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ दो लाख 86 हजार के पार हो गई है। और इन में से 1 लाख 48 हजार 994 लोगो ने कोरोना महामारी से अपनी गवां दी है। देश में अभी एक्टिव मामलो की संख्या 2 लाख 54 हजार पर आ गई है। और अभी तक इस 98 लाख 83 हजार लोगो ने इस महामारी को मत दे दी है।

मृत्यु और रिकवरी दर
अभी तक देश में सबसे ज्यादा रिकवरी महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हुई है। अभी तक 52 फीसदी रिकवरी के मामले इन्ही 5 राज्यों में से आये है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं।