भारत-चीन में जंग जैसे हालत!, सीमाओं पर चल रही तैयारियां

Mohit
Published on:
indian army alert on LAC

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच तनाव अब भी जारी है। कई बैठक और बातचीत के बाद भी मसले पर किसी तरह का समाधान नहीं हो पा रहा है। वहीं अब दोनों ही देशों ने अपनी सेनाओं को सीमा पर तैनात कर दिया है। जिससे हालात जंग की ओर इशारा कर रहे हैं। चीन की सेना से एक बार धोखा खाने के बाद भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट पर है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो चंडीगढ़ के एयरबेस से लेकर लद्दाख की सीमा तक सेना पूरी तैयारी में हैं। चंडीगढ़ के एयरबेस पर भारतीय वायु सेना का सी -17 ग्लोबमास्टर लद्दाख ले जाने के लिए कार्गो उठा रहा है। इस पर टी-90 टैंक को लोड किया जा रहा है।

वहीं उत्तर भारत में सेना की छावनी और एयरबेस पर पिछले एक महीने से लगभग हर जगह ऐसा ही नजारा दिख रहा है। लद्दाख की सीमा पर आर्टिलरी गन, हवाई निगरानी रडार, फ्रंटलाइन फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लद्दाख की सीमा पर करीब 45 हजार सैनिक तैयार किए जा रहे हैं।लद्दाख में चीन से लगी सीमाओं पर भी पेट्रोलिंग और चैकसी बढ़ा दी गई है।

वहीं चीन की बात करे तो चीन की सेना भी भारतीय जवानों पर नजरे गढ़ाए बैठी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने भी सैनिक, टैंक, मिसाइल और लड़ाकू विमानों को सीमाओं पर तैनात कर दिया हैं। इसके अलावा चीन ने पैसौंग सो में फिंगर 4 के पास हेलिपैड भी तैयार कर लिया है।