भारत-चीन तनाव: अमेरिका बोला- बीजिंग के खिलाफ उठाना होगा कदम

Share on:

 

लद्दाख: लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत-चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। चीन की चालबाजी और लगातार की जा रही घुसपैठ की कोशिश को देखते हुए भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। एक ओर चीन बातचीत का ढोंग कर रहा है, वहीं दूसरी और घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। पिछले तीन दिनों में चीनी सैनकों ने तीन बार अलग-अलग इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की है।

हालांकि भारतीय सेना ने हर बार चीन की इस कोशिश को नाकाम कर दिया और चीनी सैनिकों को उलटे पांव लौटना पड़ा। इस समय LAC पर हालत काफी तनावपूर्ण बने हुए है और भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। चीन इस चालबाजी पर अमेरिका ने काफी सख्त रुप अपनाया हुआ है।

इस मामले पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इसकी गहन निगरानी कर रहे है और दोनों देशों से शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले भी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि बीजिंग अपने पड़ोसियों और बाकी देशों से लगातार बहुत ही आक्रामक तरीके से उलझने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ताइवान स्ट्रेट से शिनजियांग, साउथ चाइना सी से हिमालय तक, साइबर स्पेस से लेकर इंटल ऑर्गनाइजेशन तक, हम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ काम कर रहे हैं, जो अपने ही लोगों को दबाना चाहती है और अपने पड़ोसियों को धमकाना चाहती है। केवल इन उकसावों को रोकने का एक तरीका है, बीजिंग के खिलाफ खड़ा होना।

– बीजिंग के खिलाफ उठाना होगा कदम