45 साल बाद LAC पर चली गोली, चरम पर भारत-चीन तनाव

Akanksha
Published on:
LAC

 

लद्दाख: लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव चरम पर पहुंच गया है। दरअसल, चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और सोमवार रत सीमा पर व् हुआ जो पिछले चार दशकों से नहीं हुआ है। आधी रात को LAC पर फायरिंग हुई है। हालांकि, इस फायरिंग में किसी को निशाना नहीं बनाया गया। फायरिंग के बाद सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है।

काला टॉप और हेल्मेट टॉप समेत पैंगोंग इलाके के कई हिस्सों में भारतीय सेना का कब्जा है, जो रणनीतिक तौर पर काफी अहम है। यही कारण है कि चीन की सेना, वहां भारतीय सेना की मौजूदगी से बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट में चीनी सेना सोमवार की रात को बॉर्डर पर आगे बढ़ने लगी। इसी दौरान भारतीय सेना की ओर से वार्निंग शॉट दागे गए, जिसके बाद चीनी सेना के जवान पीछे हट गए।

यहां चीनी सेना की ओर से भी गोलीबारी की गई, जिसका फिर भारतीय सेना ने जवाब दिया। हालांकि, कुछ देर की फायरिंग के बाद हालात काबू में हैं। इससे पहले 31 अगस्त को भी फायरिंग की बात सामने आई थी, तब पैंगोंग इलाके के पास से भारतीय सेना को हटाने के लिए चीनी सेना ने फायरिंग की थी।

1975 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब चीन और भारत की सीमा पर गोली चली हो। इससे पहले दोनों देशों ने गोली ना चलाने और किसी की जान ना गंवाने को लेकर समझौता किया था लेकिन बीते 15 जून को भारत के 20 जवान शहीद हुए और अब गोली चल गई।

बीती रात को हुई इस घटना पर चीन ने एक बार फिर भारत पर ही आरोप लगा दिया है। चीनी सेना की ओर से बयान में कहा गया कि भारतीय सेना ने अवैध तरीके से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को पार किया गया। इसी दौरान भारत ने चीनी सैनिकों पर वार्निंग शॉट फायर किया, ऐसे में चीनी सेना को इसका जवाब देना पड़ा।