नई दिल्ली: लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर गहराया तनाव कम होता दिख रहा है। सोमवार को चीनी सेना अपनी मौजूदा जगह से दो किलोमीटर तक पीछे हटी है लेकिन भारत अभी भी चीन पर पैनी नजर बनाए हुए है। सोमवार रात को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू हेलिकॉप्टरों ने चीन सीमा के पास उड़ान भरी।
#WATCH Indian Air Force (IAF) Chinook heavylift helicopter at a forward airbase near India-China border carrying out night operations. pic.twitter.com/mDBD9dmZpa
— ANI (@ANI) July 7, 2020
भारत-चीन सीमा के पास अपाचे, चिनूक समेत वायुसेना के कई विमान उड़ान भरते हुए दिखे और चीन पर पैनी नज़र रखते रहे। भारत-चीन बॉर्डर पर फॉरवर्ड बेस पर अपाचे हेलिकॉप्टर ने निगरानी के लिए उड़ान भरी। गौरतलब है कि वायुसेना बॉर्डर पर क्गातार अभ्यास कर रही है और किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है।
#WATCH Indian Air Force's MiG-29 fighter aircraft conducts night operations at a forward airbase near India-China border pic.twitter.com/G9anuDelGZ
— ANI (@ANI) July 7, 2020
अपाचे हेलिकॉप्टर के अलावा मिग-29 समेत कई अन्य लड़ाकू विमान इससे पहले लेह के आसमान में उड़ान भरते हुए देखे गए हैं। गौरतलब है कि चीनी सेना झड़प वाली जगह से पीछे हटी है। दोनों देशों के बीच तय हुआ है कि बॉर्डर पर तनाव की स्थिति को कम किया जाएगा। इसके लिए अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री में बात हुई है।