नई दिल्ली। जासूसी के आरोप में लंबे समय से पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव के केस में अब भी सुनवाई चल रही है। इस मामले में आज गुरुवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति से संबंधित सुनवाई हुईं।
सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने भारत को कुलभूषण जाधव के लिए एक वकील नियुक्त करने का एक और मौका दिया है। हालांकि कोर्ट ने मामलें को फिलहाल 6 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है। जिसके बाद अब मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले भी इस्लामाबाद की कोर्ट ने कहा था कि भारतीय अधिकारियों को भी कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने का मौका मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव का मामला कई सालों से चल रहा है। वहीं इस मामले में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान का कहना है कि भारत और जाधव को सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए एक अवसर देने को लेकर एक अध्यादेश जारी किया गया था। हम विदेश में कार्यालय के जरिए एक बार फिर से भारत से संपर्क करेंगे।