भोपाल में होने वाली INDIA गठबंधन की रैली हुई रद्द

Deepak Meena
Published on:

MP News: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं,जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में आगामी दिनों में राजधानी भोपाल में इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A ) गठबंधन की पहली रैली होना थी।

लेकिन अब खबर आ रही है कि भोपाल में इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A ) गठबंधन की पहली रैली रद्द हो चुकी है। इसके विषय में जानकारी आज मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दी गई है। रैली को लेकर मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बातचीत की बात कही थी।


रैली रद्द होने को लेकर विपक्ष भी हावी होती हुई नजर आ रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जनता के आक्रोश को देखते हुए रैली को रद्द कर दिया गया है। जबकि इस विषय में कांग्रेस का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक है, उसके बाद रैली तय होगी। अभी रैली को लेकर कोई फाइनल नहीं है। दिल्ली में कोई बैठक के दौरान भोपाल में रैली होना तय हुआ था।