इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज ने 27 से 31 मई तक तंबाकू निषेध सप्ताह का किया आयोजन, लोगों को किया जागरूक

diksha
Published on:

इंदौर। तम्बाकू के सेवन से इंसानो के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। तम्बाकू सिर्फ इंसानो के लिए ही नहीं बल्कि पूरी पृथ्वी के लिए भी भयंकर ख़तरा बनकर समाने आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष की थीम “तंबाकू – पर्यावरण के लिए खतरा” है। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज द्वारा 27 मई से 31 मई तक तंबाकू निषेध सप्ताह का आय़ोजन किया गया। इसमें विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर तंबाकू निषेध शिविर आयोजित किए है। संस्थान के विद्यार्थियों और डॅाक्टरों द्वारा शिविर के तहत तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ग्रामीण को यह बताया गया कि किस तरह स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण के लिए भी तंबाकू का उपयोग कितना खतरनाक होता जा रहा है। विभिन्न शिविरों में स्थानीय लोगों को पोस्टर और बैनर के जरिए तंबाकू के नुकसानों के बारे में जानकारी दी गई।

Must Read- 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए भारत सरकार लाई खास योजना, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रूपए 

समाज को बेहतर बनाने की कोशिश

विद्यार्थी और डॅाक्टर्स के साथ टीसीसी इंचार्ज डॉ. पूनम तोमर राणा और रीडर डॉ. अंशुमान स्वामी द्वारा शिविर आयोजित किए गए। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज हमेशा अपने तंबाकू निषेध केंद्र के माध्यम से तंबाकू सेवन को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करता आ रहा है। हम स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान के रूप में अपने प्रबंधन, सदस्यों और छात्रों के निरंतर प्रयासों के माध्यम से इस लक्ष्य की ओर योगदान देना चाहते हैं, जो अब एक “तंबाकू मुक्त दुनिया” का सपना नहीं है। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज भी इंडेक्स सिटी को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (टीओएफईआई) बनाने के आदर्श वाक्य को कायम रखे हुए है। संस्थान के साथ समाज को बेहतर बनाने की कोशिश इंडेक्स समूह द्वारा हर वक्त की जाती है।