इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन ने 34 सड़क प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण की दी बधाई

Share on:

इंदौर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार, 16 सितंबर 2021 को देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में थे। उन्होंने 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी सम्मिलित हुई, जिनमें इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया भी शामिल थे। भदौरिया जी ने सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी और उनकी पूरी टीम को मध्यप्रदेश और इंदौर की सड़कों के सुधार के लिए सराहना की। साथ ही उन्होंने हाईवे के चौड़ीकरण की भी प्रशंसा की।

also read: Indore News : दिव्यांगजनो संग मना PM मोदी का जन्मोत्सव

इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने न सिर्फ मेडिकल के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी उत्साह से कार्य किया है। उनके बेहतर कार्यों के लिए उन्हें पूर्व में कई बार शासन-प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

 

गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश को सड़कों की सौगात देने आए थे। इंदौर में 9577 करोड़ रुपये की 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए गडकरी जी ने एमपी के लिए कई अन्य सौगातों की घोषणा भी की।