इंदौर। कोरोना काल जैसे कठिन समय में कई मिसाल कायमकरने वाले इंदौर शहर के ख्यात इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के समस्त हेल्थ स्टाफद्वारा लगातार सराहनीय काम हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार से राधा स्वामी कोविड सेंटरमें भी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के हेल्थ स्टाफ द्वारा अपनी सेवाएं प्रदानकी जा रही है। चौबीसों घंटे इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य हेल्थस्टाफ राधा स्वामी कोविड सेंटर में भर्ती संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे है।
कोविडसेंटर में इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में वैक्सीन कीनोडल अधिकारी डॉ दीप्ति सिंह हाड़ा, असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अजय सिंह ठाकुर,डॉ राजेंद्र सिंह, इंडेक्स कॉलेज के एसोसिएट डायरेक्टर आरसी यादव, नर्सिंग डायरेक्टरमनु के ने सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अपनी टीम का हौसला बढ़ाया।
वैक्सीन की नोडल अधिकारी डॉ दीप्ति सिंह हाड़ा ने बतायाकि इस मुश्किल समय में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कर्मचारियों की जितनी तारीफकी जाए उतनी ही कम है। संस्थान के समस्त कोरोना वॉरियर्स ने मानव सेवा करते हुए अपनीहर जिम्मेदारी निभाई और खुद की जान खतरे में डालकर मरीजों की जान बचाई है। इसी तरहके समर्पण और सेवा के साथ इन्हीं वॉरियर्स द्वारा वर्तमान में इंडेक्स अस्पताल के साथही राधा स्वामी कोविड सेंटर पर भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है।
इंडेक्स कॉलेज के एसोसिएट डायरेक्टर आरसी यादव नेबताया कि जैसे ही इंदौर के कलेक्टर महोदय के माध्यम से हमें राधा स्वामी कोविड केयरसेंटर की जिम्मेदारी मिली हमने बिना देर किए हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को खंडवा रोडस्थित सेंटर पर पहुंचाया। हमारे प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा तुरंत ही मरीजों को बेहतरस्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई। स्वास्थ्य सेवा का यह क्रम अभी भी जारी है।
राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर, इंदौर में कोरोना संक्रमितमरीजों को शुरुआत से ही बेहतर उपचार मिल रहा है। अभी तक कई मरीजों को वहां पर स्वास्थ्यलाभ मिला है। वर्तमान में कई डॉक्टर्स के द्वारा हड़ताल की जा रही है। इसी के मद्देनजर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के आग्रह पर राधा स्वामी कोविड सेंटर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेजएंड अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सेवा दी जा रही है।