भोपाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण कर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। सीएम ने यहां परेड़ की सलामी ली और इसके पहले शौय स्मारक में अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से झंडावंदन एवं प्रदेशवासियों को संदेश।🇮🇳 #IndiaIndependenceDay #AmritMahotsav https://t.co/P1QkT3ihN9
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 15, 2021
बता दे कि सीएम शिवराज ने सुबह अपने निवास पर भी तिरंगा फहराया और सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों को पुरस्कृत किया। वहीं सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में कहा, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत के गौरवशाली इतिहास, वैभवशाली वर्तमान और शक्तिशाली भविष्य के निर्माण का उत्सव है।
स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं!
आइये, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के #AatmaNirbharBharat के संकल्प को सिद्ध करने के लिए #AatmaNirbharMP. बनाने के लिए अपने आपको समर्पित करें। #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/yMxf2hFkoe
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2021
भारत की आजादी का यह 75वां वर्ष लोकतंत्र के महोत्सव का वर्ष है, अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का वर्ष है। देश के लिए कुछ कर गुजरने का वर्ष है, भारत की एकता और अखंडता के प्रति समर्पण का वर्ष है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प की सिद्धि का वर्ष है। सीएम ने कहा, हम सब मिलकर आजादी का यह अमृत महोत्सव पूरे उत्साह, उल्लास के साथ मनायेंगे। राज्य सरकार वर्ष भर जन-जन को देशभक्ति, देशप्रेम और देशसेवा के भावों से भरने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।