Ind Vs Wi: भारत ने जीत के साथ T20 सीरीज का किया आगाज

Share on:

Ind Vs Wi: भारत ने जीत के साथ T20 सीरीज का आगाज किया है। भारत की जीत के साथ ही देश में एक ख़ुशी की लहर उठ गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज के मोमेंटम को बरकरार रखते हुए ये जीत हासिल की है। उल्लेखनीय है कि वनडे सीरीज (Oneday series) में भारत ने वेस्टइंडीज (WestIndies) का 3-0 से करारी हार (Ind Vs Wi) दी थी। पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) , रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी थी। साथ ही इस मुकाबले में युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bisnoi) डेब्यू किया। यह मैच और यह शानदार जीत रवि बिश्नोई के लिए यादगार साबित हुई।

ALSO READ: INDORE UPDATE : पाम तेल आयात बढ़ा, उड़द दाल व मोगर भाव घटे

मैच के शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को पहले ही ओवर में सफलता मिली और भुवनेश्वर कुमार ने ब्रैंडन किंग (4 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट किया। तीन ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 18 रन हुआ। भुवनेश्वर कुमार ने दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया। वहीं दीपक चाहर ने एक ओवर की गेंदबाजी में आठ रन लुटाए। 5 ओवर्स के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 35 रन रहा। काइल मेयर्स पांच चौकों की मदद से 23 और विकेटकीपर निकोलस पूरन सात रन बनाकर क्रीज थे।

ALSO READ: नहीं रहे Bappi Lahiri, पीछे छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति और गोल्ड

इसके बाद वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा और चहल ने काइल मेयर्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मेयर्स ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए जिसके बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 51/2 हुआ। नौ ओवरों का खेल समाप्त हुआ और उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 63 रन था। निकोलस पूरन तीन छक्के की मदद से 23 और रोस्टन चेज एक रन बनाकर क्रीज टिके रहे। चहल के इस ओवर में भारत ने अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया। वहीं पदार्पण कर रहे रवि बिश्नोई ने एक ओवर में दो विकेट चटका दिए और सबसे पहले बिश्नोई ने रोस्टन चेज को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

फिर तीन गेंद बाद रोवमैन पॉवेल (2 रन) को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया। जिसके बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 11 ओवर में -74/4 रहा। जिसके बाद भारत को पहले मुकाबले में जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। चार ओवरों में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 44 रन रहा। इस दौरान रोहित शर्मा 34 और ईशान किशन नौ रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे। पांच ओवर के बाद रोहित शर्मा 40 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रोस्टन चेज ने डीप मिडविकेट बाउंड्री पर ओडियन स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।

जिसके बाद विराट कोहली अब बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन महज 17 रन बना कर वे आउट हो गए। कोहली को फैबियन एलन ने लॉन्ग ऑफ पर खड़े पोलार्ड के हाथों कैच आउट किया। इसके बाद भारत ने शानदार जीत का आगाज किया। भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया। भारत ने 162 रन बनाकर वेस्टइंडीज को करारी हार दी।