IND Vs SL वनडे सीरीज : फिर से हुआ बदलाव,न या शेड्यूल जारी

Raj
Published on:

भारत और श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में कोरोना वायरस की वजह से फिर से बदलाव हो गया है। जानकारी के मुताबिक अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होगी.। इससे पहले शुक्रवार को सीरीज के 17 जुलाई से शुरू होने का दावा किया गया था.। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड रविवार सुबह तक सीरीज का बदला हुआ शेड्यूल जारी कर सकता है।
————————————
वन डे मैचों का कार्यक्रम
● पहला वनडे 18 जुलाई को
● दूसरा वनडे 20 जुलाई को
● तीसरा वनडे 22 जुलाई को
————————————
T-20 मैचों के कार्यक्रम
● पहला मैच – 25 जुलाई
● दूसरा मैच 27 जुलाई
● आखिरी मैच 29 जुलाई को
————————————-
असनानी है टीम के मैनेजर
अंतराष्ट्रीय अम्पायर रह चुके इंदौर के सुधीर असनानी भी टीम इंडिया के साथ ही। BCCI ने उन्हें मैनेजर बनाकर भेजा है।