IND vs SL: ईशान किशन के बल्ले ने मचाया तूफ़ान, SL को मिला 200 रनों का टारगेट

Share on:

IND vs SL 1st T20I : भारत और श्रीलंका के बीच (IND vs SL) तीन मैचों की इस टी20 श्रृंखला का पहला मैच आज लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जा रहा हैं।

जहां श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके बाद भारत ने श्री लंका के बॉलर्स के छक्के छुड़ा दिए। टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने श्री लंका को 200 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया।

भारत को इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में ईशान किशन का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 89 रन बनाये। हालांकि वो रन बनाने की जल्दी में अपना 1st T20 शतक बनाने से महज 11 रन दूर रह गए। और 56 गेंदों में 89 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इस दौरान ईशान ने 3 छक्के और 10 चौके भी लगाए। वहीं उनके साथ ओपनिंग करने आये कप्तान रोहित शर्मा भी 44 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि श्रेयस अय्यर 28 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहे।