IND vs SL 2nd day Pink Ball Test: भारत ने की पारी घोषित, श्रीलंका को मिला 447 रनों का विशाल लक्ष्य

Piru lal kumbhkaar
Updated on:

IND vs SL 2nd day Pink Ball Test: बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका(IND vs SL) की टीमें दूसरा टेस्ट मैच खेल रही हैं। ये मैच डे-नाइट टेस्ट(2nd day Pink Ball Test) हैं जो दोनों टीमों के बीच पहली बार खेला जा रहा हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी हैं। और मेहमान टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए एक विशाल लक्ष्य दे दिया हैं। भारत ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट गंवाने के बाद 303 के स्कोर पर घोषित कर दी हैं। जिससे श्रीलंका की टीम को 447 रनों का बड़ा टारगेट मिला हैं।

आपको बता दे इस टेस्ट के पहले दिन भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाये थे। जिसमें श्रेयस अय्यर के 92 रन और ऋषभ पंत की तेज बल्लेबाजी की वजह से 26 गेंदों पर बने 39 रनों का विशेष योगदान था।

उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम कुछ ख़ास नहीं कर पाई। और टेस्ट के दूसरे दिन कुल 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांच विकेट लेने में कामयाब रहें। वहीं श्रीलंका की टीम द्वारा बनाया गया स्कोर अभी तक का दूसरा सबसे कम स्कोर हैं।

भारत को दूसरी पारी शुरू करने से पहले 143 रनों की बढ़त हासिल हो गई थी। जिसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 303 के मजबूत स्कोर पर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 और ऋषभ पंत ने सबसे तेज 50 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के गेंदबाज प्रवीण जयाविक्रमा इस पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट लेने में कामयाब हुए।

must read: IPL 2022 में RCB के कप्तान Faf du Plessis के बारे में जाने ये Interesting Facts

इस टेस्ट के दुसरे दिन भारत के स्टार खिलाडी ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने अपने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बरसाए। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली पंत ने महज 28 गेंदों पर 50 रन बनाये और ऐसा करके उन्होंने 40 साल पुराने एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया दरअसल उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक लगाया हैं पंत ने पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कपिल देव का वर्ष 1982 में बना वो रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने 30 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाकर अपने किया था। अब ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम हो गया उन्होंने महज 28 गेंदों पर 50 रन बनाकर कपिल देव का 30 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया।


आपको बता दे भारतीय टीम ने इससे पहले खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को जबरदस्त तरीके से मात दी थी। इस मुकाबले में भारत ने एक पारी और 222 रन के बड़े अंतर से श्री लंका की टीम को मात दी थी। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि वो दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे क्योंकि इससे पहले ही पारी घोषित कर दी गई थी। इस प्रकार इस टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल की हुई हैं।