IND vs PAK : भारतीय हॉकी टीम ने हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हराया

bhawna_ghamasan
Published on:

भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर लोगों के बीच में उत्सुकता अभी से ही पैदा हो चुकी है। बता दें कि, आप चंद दिनों का ही इंतजार बचा है जब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान पर आमने-सामने होने वाली है। हाल ही में मैच का शेड्यूल भी चेंज कर दिया गया है। इस मुकाबले का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।

लेकिन भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले भारतीय हॉकी टीम ने देशवासियों को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। बता दें कि, भारत ने पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की है। भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया है।

पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी एंट्री कर ली है। इतना ही नहीं अंक तालिका में भी भारतीय हॉकी टीम टॉप पर चल रही है। भारत के हाथ मिली हार से पाकिस्तान का आगे का सफर खत्म हो चुका है। सेमीफाइनल में अब भारत का मुकाबला जापान से होने वाला है। मैच शुरू होने के बाद पाकिस्तानी टीम थोड़ी आक्रमक नजर आई।

 

लेकिन जब भारतीय टीम गोल करने लगी तो पाकिस्तानी टीम को मौका ही नहीं मिला। पाकिस्तान को हराकर मिली ऐतिहासिक जीत के लिए अब देशवासी भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफें कर रहे हैं। इतना ही नहीं हॉकी में मिली जीत के बाद लोग अब मैच में भी भारतीय टीम से जीत की उम्मीद लगाए हैं।