IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में आज एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा था। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 267 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन बारिश की वजह से मैच काफी लंबे समय तक रुक रहा। जिसके बाद अंपायर ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया।
इसके बाद दोनों ही टीम को बराबर अंक दे दिए गए हैं और इसी के साथ करोड़ों फैंस का रोमांस खत्म हो गया है। टॉस जीतकर भारत में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हालांकि भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई लेकिन बाद में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत ने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
उम्मीद लगाई जा रही थी कि मुकाबले काफी कड़ा होने वाला है, जैसा कि हर बार फैंस को देखने को मिलता है। लेकिन बारिश ने सभी का मजाक किरकिरा कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट लिए रउफ ने भी चार विकेट चटकाए और नसीम ने तीन विकेट लिए।
जानकारी के लिए बता दें कि, भारत का अगला मुकाबला नेपाल के साथ में होने वाला है। पाकिस्तान पहले ही एशिया कप में एक मुकाबला जीत चुकी है। पाकिस्तान की टीम ने एक बार फिर शुरुआत में अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को रोकने की कोशिश की लेकिन बाद में ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया।