IND vs PAK : भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुई पाकिस्तान, मिला 192 रन का आसान टारगेट

Deepak Meena
Published on:

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही।

हालांकि बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली मोहम्मद रिजवान ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के द्वारा एक के बाद एक पाकिस्तान को दिए झटका की बदौलत भारतीय टीम ने मैच में वापसी की।

बाबर आजम और रिजवान जब तक क्रीज पर मौजूद थे। ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान टीम का स्कोर 300 से प्लस चला जाएगा। लेकिन भारतीय गेंदबाजों द्वारा वापसी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सस्ते में चलता किया और एक भी जोड़ी नहीं बनने दी ऐसे में पाकिस्तानी टीम का स्कोर धीरे-धीरे कम होता चला गया।

भारत की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, कुलदीप यादव ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या भी अपना ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए नजर आए और उन्होंने भी 2 विकेट लिया। रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिया। सभी गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की। पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर में नहीं खेल पाई और 191 रन पर अलाउट हो गई भारत को 192 रन का आसान टारगेट मिला है।