IND vs PAK: भारतीय क्रिकेटर्स को ‘छोटा बच्चा’ कहकर चिढ़ाया, PAK खिलाड़ी के बिगड़े बोल से छिड़ा विवाद

bhawna_ghamasan
Published on:

भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच अक्सर खेल की जंग के साथ-साथ जुबानी जंग भी देखने को मिलती है। कई बार तो इससे बड़े विवाद भी खड़े हो जाते हैं। अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तान की एक 22 साल के खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेटर्स को छोटा बच्चा बोलकर विवाद खड़ा किया।

मोहम्मद हारिस के बिगड़े बोल

पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद हारिस ने भारतीय खिलाड़ियों को विवाद के लिए उकसाया है। हारीस ने एसीसी पुरुष इमर्जिंग कप के फाइनल में भारत-ए के खिलाफ अपनी टीम पाकिस्तान ‘शाहिन्स’ की जीत को कमतर आंकते हुए असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि भारतीय बोर्ड से टूर्नामेंट में छोटे बच्चों को भेजने के लिए नहीं कहा था।

Pak टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी

पाकिस्तान में फाइनल में भारत को 128 रन के बड़े अंतर से हराकर खिताब जीता था। इस जीत के बाद भी बाद भी पाकिस्तान की टीम को आलोचना का सामना करना पड़ा था। क्योंकि उनकी टीम अंतरराष्ट्रीय अनुभव बाले कई खिलाड़ी थे। जबकि भारतीय टीम में ऐसा एक भी खिलाड़ी नहीं था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान शाहिन्स का नेतृत्व करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हारिस को 5 वनडे और 9 T20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है। टीम में मोहम्मद वसीम जूनियर भी थे। जिन्होंने दो टेस्ट 14 वनडे और 17 T20 मैच खेले वसीम ने फाइनल में बल्ले से नाबाद 17 रन का योगदान देने के बाद 26 रन देकर दो विकेट भी चटकाए थे।