IND vs NEP : रोहित शर्मा और शुभमन गिल के तूफान में उड़ी नेपाल, रोमांचक मुकाबले में 10 विकेट से हासिल की जीत

Deepak Meena
Published on:

IND vs NEP : सोमवार को नेपाल और भारत के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला गया। भारत में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी आक्रामकता दिखाई हालांकि 21 गेंद पर नेपाल की टीम के टीम के भारत के खिलाड़ियों द्वारा छोड़े गए।

जिसकी बदौलत नेपाल की टीम 48 ओवर में 230 का स्कोर प्राप्त करने में सफल रही। लेकिन एक बार फिर बारिश में भारत और नेपाल के खेल को भी बिगाड़ दिया बीच में कई बार खेल रखा पहली बारी में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन दूसरी बड़ी में काफी लंबे समय तक बारिश की वजह से खेल रुका रहा।

जिसके कारण भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला। पहले से ही क्रीज पर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक पारी खेलते हुए नेपाली गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और इस रोमांचक मुकाबले को काफी आसानी से जीत लिया। भारत के भी अब तीन अंक हो चुके हैं।

ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पारी संभालते हुए अर्धशतकीय किए पारी खेली और इस स्कोर को काफी आसानी से प्राप्त कर लिया। गौरतलब है कि, भारत के लिए यहां मुकाबले काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था। यदि बारिश नहीं रुकती तो भारत को एक अंक मिलता जो कि उनके लिए काफी घाटे का सौदा होता।

निर्णायक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। कप्तान रोहित शर्मा ने 74 तो वहीं शुभमन गिल ने शानदार 67 रन की शानदार पारी खेली दोनों खिलाड़ियों की बदौलत भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया है। अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने 39 गेम पर 50 रन बनाए तो शुभमन दिल ने 47 गेंद पर 50 रन बनाए। नेपाल का एक भी गेंदबाज दोनों खिलाड़ी को आउट नहीं कर सका।