IND vs ENG: तीसरे दिन का खेल खत्म, मैच और सीरीज जीतने से भारत 152 रन दूर, अश्विन-कुलदीप ने इंग्लैंड को किया ढेर

Meghraj
Published on:

रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट जारी है। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत यह मैच और सीरीज जेतने से मात्र 152 रन दूर है। आज का खेल खत्म होने तक भारत की दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के 40 रन बना चुकी है। भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल क्रीज़ पर मौजूद हैं।

आज के दिन की शुरुआत ध्रुव और कुलदीप की बल्लेबाज़ी से हुई थी। दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी से भारत का स्कोर 307 रन तक पहुँचाया था। इंग्लैंड की तीसरी पारी में बल्लेबाज़ सिर्फ 145 रन बना पाए। भारत की फिरकी के आगे कोई भी इंग्लैंड बल्लेबाज़ क्रीज़ पर नहीं जम सका। इंग्लैंड की दूसरी पारी में 145 रन और पहली पारी के 46 रन की लीड के आधार पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 192 रन का टारगेट दिया है।

स्पिनर्स ने किया कमाल:

भारतीय गेंदबाज़ों की तरफ से स्पिनर्स ने कमाल कर दिखाया। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज़ों को भारतीय स्पिनर्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोई भी तेज गेंदबाज़ अपना खाता नहीं खोल पाए। अश्विन ने अपना पंजा खोला और कुल 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ कुलदीप ने शानदार बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल कर 4 विकेट झटके और जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

दूसरे दिन का खेल:

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के स्टंप तक टीम इंडिया इंग्लैंड से 134 रन से पीछे थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को स्टंप तक भारत की पहली पारी का स्कोर 7 विकेट पर 219 रन था। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की तरफ से विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे। कल, भारतीय बल्लेबाज़ों में मात्र जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा था। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 50 का आंकड़ा नहीं छू सका है। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे अधिक 4 विकेट जाते है। इनके साथ एंडरसन और टॉम हार्टले को भी सफलता मिली है।