IND vs ENG: स्टेडियम में जा कर मैच नहीं देख पाएंगे दर्शक, क्रिकेट संघ ने लिया ये फैसला

Mohit
Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहे हैं. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्टेडियम में आम जनता के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. बता दें कि इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे.

बता दें कि, गुजरात क्रिकेट संघ ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैच बिना दर्शकों के खेला जाने का फैसला किया है. जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवाणी ने कहा है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि “अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है. बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है.”