भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट मैच का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जारी है। इस मुकाबले में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए। यह आकंड़ा उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जैक क्रॉली को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट करवाकर पूरा किया है।
इस मैच से पहले अश्विन के 499 विकेट हो चुके थे। उन्हें मात्र एक विकेट की जरुरत थी। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में टीम का पहला विकेट झटककर यह आकंड़ा पूरा किया है। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए और दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं। अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया है।
बता दें कि आज तीसरे मुकाबले का दूसरा दिन जारी है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और जडेजा के शानदार शतक की मदद से 445 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज़ मार्क वुड ने ख़रीदे है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 30 ओवर में 1 विकेट खोकर 180 रन बना लिए है।