राजकोट के एससीए स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर बढ़ी बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की पारी तीसरे दिन खेलते हुए 319 रनो पर सिमट चुकी है। इससे पहले पहली पारी दूसरे दिन 445 रन पर ऑलआउट हुई थी। वही इसके बाद भारत को इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 129 रनों बढ़त मिली है। इस मैच में इंडिया के तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्याद 4 विकेट झटके है।
याद दिला दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से सरफराज खान और ध्रूव जुरैल को डेब्यू का मौका दिया गया। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में एकमात्र बदलाव करके मार्क वुड को शोएब बशीर की जगह शामिल किया था।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड इस समय पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को 28 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम में जोरदार वापसी करके 106 रन से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की।