धर्मशाला टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। आज भारतीय बल्लेबाज़ों के शानदार परफॉरमेंस की मदद से टीम इंडिया ने 255 रन की बढ़त बना ली है। भारत को स्कोर 8 विकेट पर 473 पहुंच चूका है। आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव क्रीज़ पर मौजूद है।
‘भारतीय बल्लेबाज़ों ने मचाया कहर’
इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाज़ों ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारतीय टेस्ट इतिहास में यह कारनामा चौथी बार हुआ है, जब टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। आपको बता दें कि धर्मशाला टेस्ट मैच में भारत के पाँचों बल्लेबाज़ों ने 50 से अधिक के स्कोर बनाए।
टीम इंडिया की तरफ से दो बल्लेबाज़ों ने सेंचुरी और तीन बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने शतक पूरे किए। कप्तान रोहित शर्मा 103 तो शुभमन ने 110 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने भी अर्धशतक जमाया। यशस्वी जायसवाल 57 रन, सरफराज 56 और पडिक्कल 65 रन बना कर आउट हुए।
‘इंग्लैंड की पहली पारी’
टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 218 रनो के स्कोर पर आल आउट कर दिया है। इंग्लैड की तरफ से सबसे अधिक 79 रन जैक क्रावले ने बनाया है। शुरूआत टीम की अच्छी रही लेकिन बाद में 4 विकेट के बाद लड़खड़ाते हुए टीम 300 का भी आंकड़ा नही छू पायी। आज भारतीय स्पीनरों का दबदबा रहा। अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने 4 विकेट झटके। वही चाइनामैन कुलदीप यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हए 5 विकेट लिए और रविंद्र जड़ेजा को 1 विकेट मिला।